यूपी सरकार देगी 56 लाख बुजुर्गों को तोहफा, दिवाली से पहले आए एक -एक हजार रूपये

By RTV News India

Published on:

---Advertisement---

तो दोस्तों आपको बताते चले यूपी के 56 लाख लोगों को योगी सरकार यानी मा. योगी आदित्यनाथ बहुत बड़ा ऐलान कर दिया है जी हां दोस्तों योगी सरकार ने दिवाली के मौके पर 1 – 1 हजार रुपए का गिफ्ट दिया है |वित्तीय वर्ष 2024 – 2025 की पहली तिमाही में ही इन ग़रीब बुजुर्गों केके खाते में ₹1000 रुपये प्रतिमाह की दर से पेंशन उनके खाते में जा चुकी है |

यदि आप भी उत्तर प्रदेश के निवासी है और आपकी उम्र 60 साल से ज्यादा है और आपको वृद्धा पेंशन योजना में नाम है तो यू पी के 56 लाख लोगों को योगी सरकार ने दिवाली से पहले गिफ्ट दिया है। वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में ही इन गरीब बुजुर्गों के खाते में 1000 रुपये प्रतिमाह की दर से पेंशन उनके खाते में भेजी जा चुकी है। सरकार का दावा है कि इसके लिये 1,67,975 लाख रुपये खर्च किए गये हैं। अधिकृत सूत्रों ने गुरुवार को कहा कि सरकार की इस पहल का उद्देश्य बुजुर्गों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है ताकि वे अपने जीवन को अच्छा और बेहतर बना सके और दिवाली की पावन पर्व पर अपना जो कुछ है खरीद खर्च कर सकें कपड़े खरीद सकें #anyway किसी भी आर्थिक तंगी से या परेशानियों से जूझने को मजबूर न हो और अपने जीवन को गरिमा और सम्मान के साथ जी सकें।

अब यहां पर भी योगी सरकार की कुछ जांच प्रक्रिया होती है क्योंकि समय-समय पर राज्य सरकार अपने अपने द्वारा पहले ही निर्देशित कर दिया था की विभागीय अधिकारियों को विकासखंड और ग्राम पंचायत स्तर के माध्यम से वृद्धों को चन्हिति करने का निर्देश दिया था यानी जी विकास क्षेत्र में अगर अगर कोई पत्र अभ्यर्थी है तो वह इसके लिए आवेदन कर सकता है और यहां पर सरकार भी कुछ अगर तय लक्ष्य से ज्यादा पात्र वृद्ध मिलते हैं तो उन्हें भी इस योजना का लाभ मिलेगा। यह सीएम योगी की कार्यशैली और समाज कल्याण विभाग की सक्रियता का नतीजा है कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में ही तय लक्ष्य को प्राप्त कर लिया गया है।

सूत्रों ने बताया कि वृद्धावस्था विधवा पेंशन योजना के तहत महिलाओं को भी इसका लाभ मिल रहा है अब यहां हम बात कर लेते हैं विधवा पेंशन वह महिलाएं जिनकी पति की मृत्यु हो चुकी है किसी करणवश तो उनको योगी सरकार माननीय आदित्यनाथ के कर कमलो से बहुत अच्छी योजना है महिलाओं को भी बराबर का हिस्सा सरकार दे रही है असहाय महिलाओं को आर्थिक तंगी का सामना न कर करना पड़े तो सरकार आर्थिक सुधार और विधवा महिलाओं को किसी परेशानी का सामना करना ना पड़े तथा 60 वर्ष से अधिक उम्र के आर्थिक रूप से कमजोर वृद्धजनों को हर महीने 1000 रुपये की पेंशन का लाभ मिल रहा है, जिससे उनके जीवन-यापन करने में सहायता मिल रही है। आंकड़ों के अनुसार, 2023-24 में 55,68,590 वृद्धजनों को इस योजना का लाभ मिला है और इस पर कुल ₹6,46,434.06 लाख की धनराशि खर्च हो चुकी है। वहीं वर्ष 2024-25 के पहली तिमाही में 55,99,997 लाख लाभार्थियों के खाते में ₹1,67,975 लाख सीधे हस्तांतरित किए जा चुके हैं।

Related Post

Leave a Comment