रतन टाटा के गुजरने की खबर से अभी लोग उबरे नहीं थे कि हाल ही में लोगों को एक अलग ही नजारा देखने को मिला है। एक टैटू आर्टिस्ट ने हाल ही में सोशल मीडिया पर वीडियो को शेयर किया है जिसमें एक व्यक्ति अपने सीने पर रतन डाटा के चेहरे को बनवाता नजर आ रहा है।

इस मौके पर इस शख्स ने बताया कि वह रतन टाटा के द्वारा किए गए परोपकारी कार्यों से बहुत प्रभावित था जिसकी वजह से ही उन्होंने #ratantata की #picture को अपने सीने पर बनवाया है🤗‼️