Who is Khan Sir’s wife : विधायक ने खान सर पर शिक्षा के नाम पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ‘खान सर को यह स्पष्ट करना चाहिए कि उन्होंने किस लड़की से शादी कर लिया है|
पटना के एक प्रसिद्ध शिक्षक खान सर की शादी के बाद हुए रिसेप्शन समारोह को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है. बिहार के मधुबनी जिले के बिस्फी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने खान सर पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि खान सर को बताना चाहिए कि उन्होंने किस लड़की से शादी की है, कहां, कैसे शादी की है. सबको ये जानने का हक़ है.
Khan Sir Wife Controversy: पत्नी का चेहरा नहीं दिखाने की इस्लामिक सोच…’, खान सर की पत्नी के घूंघट पर बीजेपी विधायक की टिप्पणी
भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने खान सर की शादी के रिसेप्शन में पत्नी के घूंघट में रहने को ‘इस्लामिक सोच’ बताया है. विधायक ने कहा कि पढ़े-लिखे होने के बावजूद खान सर ने महिलाओं को समान अधिकार नहीं दिए. उन्होंने खान सर पर पत्नी को सार्वजनिक रूप से न दिखाने, रंग-रूप छिपाने और पढ़ाई के नाम पर ठगी करने के आरोप लगाए
लोकप्रिय शिक्षक और यूट्यूबर खान सर की शादी के बाद हुए रिसेप्शन समारोह पर राजनीतिक विवाद छिड़ गया है. बिहार के मधुबनी जिले के बिस्फी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने खान सर पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने रिसेप्शन कार्यक्रम में खान सर की पत्नी की ओर से घूंघट में रहने को लेकर उनकी ‘इस्लामिक सोच’ करार दिया है.
खान सर ने इस्लामिक सोच दखाई
विधायक ने कहा, ‘खान सर एक प्रतिष्ठित शिक्षाविद् हैं, जो छात्रों के साथ ज्ञान साझा करते हैं, लेकिन उनके समारोह में उनकी धार्मिक सोच स्पष्ट रूप से दिखाई दी। पत्नी का चेहरा न दिखाना और घूंघट में रखना उनकी इस्लामिक सोच का प्रदर्शन है। इस्लाम में महिलाओं को अधिकार नहीं दिए जाते और वही सोच इस कार्यक्रम में दिखाई दी।’
लोग व उनके चाहने वाले उनकी पत्नी को
हरि भूषण ठाकुर ने कहा कि खान सर को अपनी पत्नी को भी सार्वजनिक रूप से लोगों के सामने प्रस्तुत करना चाहिए था। उन्होंने कहा, लोग उनके परिवार को भी देखना चाहते थे। आधुनिक भारत में रिसेप्शन के दौरान परिवार और पत्नी की उपस्थिति एक सामान्य प्रथा मानी जाती है।